News


  • सेंट जेवियर्स में अमित और ऋषभ आए प्रथम जासं, बरेली : सेंट जेवियर्स कालेज बरेली का सीआइएससीई बोर्ड का
    08 May, 2024

    इस वर्ष अच्छा रहा । कक्षा 12वीं के अमित कुमार ने 96 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टाप किया, जबकि 12वीं कक्षा के प्रशांत ने 92.25 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय रहे। 10वीं की परीक्षा में ऋषभ सक्सेना 96 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम और सिदरा फातिमा ने 92 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय रहीं । परीक्षा परिणाम सोमवार को आने की सूचना पर कई छात्र - छात्राएं स्कूल भी पहुंचे। वहीं, कुछ ने फोन कर शिक्षकों र से परिणाम आने की जानकारी ली। परिणाम आने के बाद स्कूल के सफल छात्र- छात्राओं को स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक स्टाफ ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं ।

  • सेंट जेवियवर्स कॉलेज मे सेंट स्टूडेंट्स पास
    08 May, 2024

    सेंट जेवियर्स कॉलेज में सीआईएससीई का रिजल्ट इस बार भी अच्छा रहा. 100 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जवाइंट डायरेक्टर अनामिका आदित्य ने सभी स्टूडेंट्स, शिक्षकों, अभिभावकों और टॉपर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. कॉलेज में क्लास 10 से ऋषभ सक्सेना 96 प्रतिशत तथा सिद्रा फातिमा 92 प्रतिशत अंकों से पास हुईं. क्लास 12 से अमित कुमार को 96 प्रतिशत तथा प्रशांत को 92 प्रतिशत अंक मिले.


Copyright © 2023. All rights reserved With St. Xavier’s College. Developed by: LM Softech